शैफाली वर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया। शैफाली वर्मा पहली भारतीय महिला कप्तान बनीं, जिन्होंने विश्व कप खिताब जीता। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को पोचेफ्स्ट्रूम में आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता, जिसके दम पर शैफाली वर्मा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में सात विकेट से पटखनी दी और आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। शैफाली वर्मा इसके साथ ही एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के विशेष क्लब से जुड़ी।
एमएस धोनी ने भारत को कप्तानी में तीनों आईसीसी ट्रॉफी दिलाईं। विराट कोहली ने अपने नेतृत्व में भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाया था। शैफाली ने भी भारतीय महिलाओं को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया और इस विशेष क्लब का हिस्सा बनीं। इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और पृथ्वी शॉ जैसे कप्तानों के नाम भी शामिल हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में यह जीत बहुत खास बनी क्योंकि इससे पहले सीनियर टीम कई मौकों पर विश्व कप फाइनल तक पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी। यह पहला मौका रहा जब भारतीय टीम ने फाइनल जीतकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। चलिए आपको बताते हैं कि भारत को किन कप्तानों ने विश्व कप खिताब दिलाया और आईसीसी ट्रॉफी जिताई।
The post शैफाली वर्मा ने भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.