Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड में सिद्ध चक्र मण्डल विधान मे चढ़ाये 1024 अर्घ, कल अंतिम दिन होगा हवन का आयोजन
श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड में सिद्ध चक्र मण्डल विधान मे चढ़ाये 1024 अर्घ कल अंतिम दिन मे हवन का आयोजन

रायपुर। दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड (बड़ा मंदिर ) मंदिर मे अष्टान्हिका पर्व के अवसर पर विश्व मे सुख शांति समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस हेतु श्री विद्यासागर हाल मे श्री सिद्ध चक्र महा मण्डल विधान का आयोजन 27 फरवरी सें 7 मार्च तक किया गया।

श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय जैन (नायक) एवं उपाध्यक्ष श्रेयश जैन (बालू ) ने बताया की विश्व मे सुख शांति समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस हेतु श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया है। जिसमे आज 6 मार्च को सर्वप्रथम श्री जी की अभिषेक शांति धारा आरती की गयी तदुपरान्त विधान मे कुल 1024 अर्घ चढ़ाये गए विधान मे शामिल समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ मे विधान के आयोजन होने सें काफ़ी हर्ष उल्लास बना हुआ है।

कल विधान के अंतिम दिन श्री सिद्ध चक्र महामंडल हवन का आयोजन किया गया। प्रत्येक दिवस विधान पश्चात समाज जन के भोजन की व्यवस्था श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड द्वारा रखी गयी है। आज के विधान मे प्रमुख रूप सें डॉ देवकुमार जैन (मैनेजिग ट्रस्ट्री) राजेश रज्जन जैन (सचिव) विजय जैन (उपाध्यक्ष), सुरेश मोदी, संजय जैन (सतना), अजित जैन (पारस हैंडलूम),प्रवीण जैन (मामा),रवि जैन (कुम्हारी), रमेश जैन (वीतराग) दिलीप जैन(गुढ़ियारी), सुजीत जैन, समित जैन, मनोज जैन, प्रणीत जैन, विवेक जैन, राकेश जैन एवं बड़ी संख्या मे महिलायें उपस्थित रहीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/03/06/1024-argh-offered-in-siddha-chakra-mandal-vidhan-in-shri-digambar-jain-temple-malviya-road-havan-will-be-organized-on-the-last-day-tomorrow/