संगीत विश्वविद्यालय और ओपन यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू नहीं किया जाएगा। बता दें कि- मौजूदा शैक्षणिक सत्र से पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की प्रेसवार्ता में इस बात पर सहमति बनी कि- चूंकि नियमित रूप से अध्ययन नहीं कर पाने वाले छात्र ही संगीत विवि और ओपन विवि में प्रवेश लेते हैं, इसलिए इन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दायरे से बाहर रखा जाए।