लखनऊ । डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी रविवार को संभल पहुंची और आरंभिक जानकारियाँ एकत्र करना शुरु किया.
तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने सुबह सँभल पहुंचने के बाद उस मस्जिद का दौरा किया, जिसका सर्वे किया जा रहा था. न्यायिक जांच कमेटी शाही जामा मस्जिद के अंदर गई. टीम ने उन जगहों का भी दौरा किया, जहां हिंसा हुई थी.
ग़ौरतलब है कि स्थानीय अदालत के निर्देश पर पिछले महीने की 24 तारीख़ को संभल के शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया था. जिसके दौरान हुई हिंसा में पांच लोग मारे गए थे.
इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल मामले की जांच के लिए गुरुवार को न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा, रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और रिटायर्ड आईपीएस अरविंद कुमार जैन शामिल हैं.
The post संभल पहुंचा न्यायिक जांच आयोग appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.