कोरिया 17 मई 2023/सरगुजा संभाग के कमिशनर डॉ संजय अलंग एमसीबी जिले के प्रवास से मुख्यालय वापसी के दौरान कोरिया कलेक्टरेट परिसर में बने कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालनअ अधिकारी अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और उपायुक्त श्री नीलिम टोप्पो उपस्थित थे। डॉ.अलंग मिलेट्स कैफे की खूबसूरती को देखकर प्रभावित हुए। उन्होंने कैफे का संचालन कर रहीं समूह की दीदियों से बात कर कैफे की जानकारी लेते हुए विक्रय तथा लाभ के सम्बंध में पूछा। उन्होंने यहां कोदो की खीर, रागी का चीला, ज्वार गुलाब जामुन, मिलेट्स लस्सी, अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उन्होनें कैफे का निरीक्षण कर फीडबैक फॉर्म भरकर 1560 रुपए का भुगतान किया।
The post संभागायुक्त डॉ. अलंग ने मिलेट्स व्यंजनों का उठाया लुत्फ appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.