Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, -‘सत्ता से संगठन खुश नहीं है’

13.06.23| छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सरगुजा संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ कड़वी कुछ मीठी बातें कीं। उन्होंने न सिर्फ ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री वाली बात को स्वीकारा बल्कि यहां तक कह गए कि सत्ता से संगठन खुश नहीं है। सिंहदेव ने क्या-क्या कहा-आइए अब सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं। सिंहदेव बोले… मैं जिससे भी मिलता हूँ, वो बोलते हैं कि सरकार वापस आ रही है, लेकिन कुछ जिम्मेदार किस्म के लोगों से भी चर्चा हुई… वो सरकार की वापसी पर आश्वस्त नहीं हैं।

सिंहदेव ने अपनी कर्मभूमि सरगुजा की धरती पर हो रहे कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि वे कांग्रेस छोड़कर किसी और दल में नहीं जाएंगे। उनहोंने कहा कि, भाजपा के मुख्य नेतृत्व के साथ ही सभी मुख्य दलों ने मुझे प्रस्ताव दिया कि, मैं उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊं। लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाला हूं। उनहोंने कहा कि, आगे भी पार्टी में कोई अवसर मिलेगा तो जिम्मेदारी से निभाउंगा। इसके बाद उन्होंने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की बात होने को भी स्वीकार किया। सिंहदेव बोले कि, मेरे और मुख्यमंत्री के व्यवहारिक संबंध पूर्ववत ही हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि इनके बीच बिगड़ा है, उसका फायदा उठाने का प्रयास करते हैं। हां लेकिन यह जरूर कहूंगा कि, सत्ता से संगठन खुश नहीं है। अपना भाषण खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री और टीएस बाबा ने एक दूसरे की हथेली का उपयोग कर ताली बजाते हुए आपस में अच्छी जुगलबंदी का परिचय भी मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष दिया।

https://chhattisgarhtimes.in/2023/06/13/addressing-the-divisional-conference-health-minister-singhdev-said-the-organization-is-not-happy-with-the-power/