नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ललित झा महेश नाम के शख्स के साथ खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. नई दिल्ली जिला पुलिस ने उसे स्पेशल सेल को सौंप दिया है.दिल्ली जिला पुलिस ने उसे स्पेशल सेल को सौंपा. मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है. उसके बाद ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह से इस मामले में पुलिस अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कुल चार लोगों को आज कोर्ट में पेश किया था. उन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड का कोर्ट ने आदेश दिया है.
पुलिस ने इस मामले में सागर शर्मा एवं डी मनोरंजन को संसद के अंदर से और नीलम देवी और अमोल शिंदे को संसद के बाहर से अरेस्ट किया था, लेकिन आरोपी ललित झा फरार था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को उसके सरेंडर करने के बाद अरेस्ट कर लिया.इस बीच, यह जानकारी मिली थी कि ललित झा कोलकाता में डेढ़ साल पहले रह रहा था. वह वहां ट्यूशन पढ़ाता था और स्थानीय लोग उसे मास्टरजी के नाम से पुकारते थे.
स्मोक बम कांड में अब तक कुल पांच हुए गिरफ्तार
कल दोपहर को सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब इनकी संख्या बढ़कर पांच हो गयी. इनमें दो व्यक्ति लोकसभा में घुस गए थे और अपने साथ लाए गए थे और स्मोक बम फेंका था.
लखनऊ के सागर शर्मा और मैसूर के डी मनोरंजन स्मोक बम लाया था, जिसे उन्होंने संसद के अंदर छोड़ा था. गाढ़े पीले धुएं से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी. दोनों को जल्द ही सांसदों और संसद के वॉच एंड वार्ड कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उन पर काबू पा लिया था.
कोर्ट में पेश किये गए चारों आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पुलिस ने लगाए थे. उनके साथी विशाल शर्मा और उनकी पत्नी, जिनके गुरुग्राम स्थित घर में वे संसद पहुंचने से पहले रुके थे, को हिरासत में लिया गया, अब उन्हें रिहा कर दिया गया है.