रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने पीए से अभद्र भाषा में बात करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फरियाद लेकर मंत्री जी के पास आती है, जिसकी बातों को सुनने के बाद मंत्री अमरजीत भगत अपने पीए को ढूंढते हैं, लेकिन वो जब पास में नहीं दिखता है, तो अभद्र भाषा से संबोधित करते हुए उसे पुकारते हैं और बोलते हैं..क्यो रें $$$$$###### तू यहां मौज मस्ती करने आता है….पीए है तो सामने रहा कर।