रायपुर । महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 के अवसर पर अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा का योजन किया गया है। 2024 महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने बताया की यह यात्रा दिनांक : 20 अप्रैल 2024 समय : शाम 5 बजे निकाली जायेगी। जो की श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर, चौबे कॉलोनी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाडी एम. जी. रोड पहुंचेगी। जिसमे महिलाए युवा सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। इस अहिंसा यात्रा में सर्वश्रेष्ठ अहिंसा संदेश वाले पोस्टर्स / तख्ती को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अहिंसा यात्रा के संयोजक श्री साधुमार्गी समता युवा संघ तेरापंथ युवक परिषद् के साथ तनय लुनिया,चयन जैन ,श्रेणिक बोथरा श्री जय आनंद युवा संघ भारतीय,जैन युवा मोर्चा,जय जिनेन्द्र ग्रुप वर्धमान मित्र मंडल है। इस अहिंसा यात्रा में अध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा,महासचिव वीरेन्द्र डागा,कोषाध्यक्ष अमित मुणोत,कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा ने सभी समाज के सभी सदस्य एवं धर्म प्रेमी बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
The post सकल जैन समाज की अहिंसा प्रेरणा वाहन यात्रा 20 अप्रैल को appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.