अंकित सोनी@सूरजपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पुलिस सुरक्षा अभियान चला रही है. जिसके लिए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कलेक्टर रोहित व्यास ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने बताया कि यह पखवाड़ा पूरे एक माह चलेगा. जिसमें ब्लैक स्पॉट पर रेडियम पट्टी व स्ट्रिप लाइट लगाने के साथ ब्लैक स्पॉट के आसपास के लोगों को भी सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति की जीवन रक्षा के लिए क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ हेलमेट लगाने और शराब पीकर गाड़ी न चलने की अपील की है।