गुड्डू यादव@मुंगेली। सड़क दुर्घटना में दो घायल युवकों को रिफर कर दिया गया है। राहुल मसीह पिता प्रदीप एंव अरविंदर मसीह पिता प्रदीप ग्राम गणेशपुर सिमगा के रूप में की गई है। दोनो सगे भाई है।
जानकारी के मुताबिक घटना दिन बुधवार लगभग 10 बजे का है । राहगीरों ने बताया कि दो युवक अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर सरगांव की तरफ से पथरिया नगर की ओर आ रहे थे। तभी बीच रास्ते मे ग्राम जरेली पेंड्री पहुंचने से पहले मोड़ पर सामने से आ रही चार पहिया वाहन की ठोकर से दोनों युवक रोड पर नीचे जा गिरे । एक युवक की पैर टूट गया। वही दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवकों अस्पताल लाया गया।
घायल युवकों ने रखा था कटिंग मांस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक अपने साथ एक कपड़े का बड़ा बैग रखे हुए थे। जिससे सड़क दुर्घटना होने के बाद युवकों ने उसे खेत की तरफ फेकने की कोशिश की, लेकिन घायल होने के कारण दोनों युवक बैग को घटना स्थल से ज्यादा दूर फेंक नही पाए।
देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों के द्वारा मांस के छोटे छोटे टुकड़े करके अनेको पालीथिन में रखकर कही ले जा रहे थे। फिलहाल अभी तक किस चीज का है मांस पता नही चला है। इस घटना में पथरिया थाना प्रभारी अमित कुमार कौशिक ने बताया है कि मांस की जांच कराने के लिए विभागीय डॉक्टर को भेज दिया गया है ।जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। ।