मुंगेली/सक्ती| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में बाप-बेटे सहित 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के सुहेला के हिरमी गांव निवासी बिसरू साहू अपने परिवार और दोस्तों के साथ सोमवार को बिलासपुर सकरी जा रहे थे.
सभी सात लोग बोलेरो वाहन में सवार थे.
इनकी बोलेरो सरगांव के पास पहुंची, उसी समय रायपुर-बिलासपुर एनएच 130 पर गढ्ढे से निकले राड से बोलेरो का टायर फट गया. इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में बिसरु साहू और उसके बेटे छबीलाल साहू के साथ इंद्रपाल उर्फ मोटू पाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रूखमणी साहू, यू प्रसाद और महेश घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर सिम्स भेजा.
दूसरी घटना सक्ती जिले के बोडासागर की है.
रविवार को देर रात एक ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को अपनी चपेट में लिया. तीनों दोस्त गिरजा राम माली, नरेश माली और डोरी लाल माली रविवार को चिखली गांव जा रहे थे.
चिखली में काली पूजा उत्सव का आयोजन किया गया था. साथ ही मेला-मंडई का कार्यक्रम भी रखा गया था.
तीनों एक ही बाइक में सवार थे. उसी दौरान ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी.
तीनों को 112 वाहन की मदद से डभरा सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
The post सड़क हादसे में बाप-बेटे सहित 6 की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.