अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में कई घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग एवं सखी वन स्टॉफ की संयुक्त टीम ने बंधक बनाए गए पत्नी और बच्चे का सफल रेस्क्यू कर उन्हें घर के कमरे से बाहर निकाल लिया है। दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर से लगे पर्री गांव का है। जहां का रहने वाला गोरेलाल अपनी पत्नी पर चरित्र शंका किया करता था। इसी बात को लेकर बीते रात आरोपी गोरेलाल ने हाथो में हथियार लेकर अपनी पत्नी और 4 साल के मासूम बच्चे को बंधक बना लिया था और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी का बाल भी काटकर बाहर फेंक दिया। जिसके बाद कटे हुआ बाल को देखकर घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवक किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं था। किसी तरह से बगल के गांव से उसकी भांजी को पुलिस ने बुलाया तब कहीं जाकर युवक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार
बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और अभी हाल ही में अस्पताल से इलाज करा कर घर वापस आया था। अपने इलाज के दौरान पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर वह काफी नाराज हो गया था और गुस्से में ही उसने यह कदम उठाया था। बहरहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल चेकअप के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।