फर्जी सीरीज OTT पर खूब धूम मचा रही हैं। इसके मैं लीड रोल में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति हैं। इसी के साथ ही शुक्रवार को फर्जी OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है। सीरीज को फैंस के बीच अब भी इस सीरीज का क्रेज बरकरार है। यही वजह है कि 10 फरवरी से अब तक फर्जी ने 37 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स पूरे कर लिए हैं।
मिर्जापुर और पंचायत 2 से भी आगे फ़र्ज़ी
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की फर्जी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर अजय देवगन की वेब सीरीज रुद्र है, जिसके अब तक 35. 2 मिलियन व्यूअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 2 है , जिसके अब तक 32.5 मिलियन व्यूअर्स रहे हैं। बता दें कि इसमें उन व्यूअर्स को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने दोबारा वेब सीरीज देखी है।
सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली टॉप वेब सीरीज:
वेब सीरीज व्यूअर्स
फर्जी 37 मिलियन व्यूअर्स
रुद्र 35.2 मिलियन व्यूअर्स
मिर्जापुर 2 32.5 मिलियन व्यूअर्स
पंचायत 2 29.1 मिलियन व्यूअर्स
क्रिमिनल जस्टिस 29.1 मिलियन व्यूअर्स
द नाइट मैनेजर 27.2 मिलियन व्यूअर्स
फर्जी की कहानी
फर्जी एक स्ट्रीट आर्टिस्ट की कहानी है, जो सिस्टम और गरीबी से तंग आकर जुर्म का रास्ता अपनाता है और नकली नोट बनाना शुरू कर देता है। इस सीरीज में विजय सेतुपति ने कॉप का किरदार निभाया है, जो नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पीछा करता है। सीरीज में 30-40 मिनट के आठ एपिसोड हैं, जिनकी शूटिंग में करीब आठ हफ्ते का समय लगा है। यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। बता दें कि फर्जी में शाहिद के अलावा राशि खन्ना, के के मेनन, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालकर और कुब्रा सेत मुख्य भूमिका में हैं।