Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को बुलाया गया रायपुर, सर्किट हाउस में लेंगे बैठक

07.06.23| छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी कलेक्टरों की ट्रेनिंग के बाद गुरुवार और शुक्रवार को सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को रायपुर बुलाया गया है. चुनाव आयोग के अफसर सर्किट हाउस में बैठक लेंगे. लगभग दो दिन यह बैठक चलेगी, जिसमें चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा होगी. साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा अन्य गाइडलाइंस के बारे में बताया जाएगा. करीब 5 महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव कराने में जिला प्रशासन और पुलिस की मुख्य भूमिका रहती है.

ऐसे में चुनाव आयोग के अफसर गुरुवार को रायपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वे सभी कलेक्टर एसपी के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बात करेंगे. कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस के बाद यह पहला मौका है, जब एक साथ सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी में जुटेंगे. एक तरह से इसे चुनाव की तैयारियों का आगाज कहा जाएगा, क्योंकि जिला प्रशासन और पुलिस को आगे चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक तैयारियों में जुट जाना होगा. बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन और पुलिस चुनाव आयोग के निर्देशन में काम करती है. इस दौरान कोई भी शिकायत होने पर आयोग को कलेक्टर एसपी को हटाने का अधिकार होता है.
https://chhattisgarhtimes.in/2023/06/07/collector-and-sp-of-all-districts-called-raipur-will-hold-meeting-in-circuit-house/