गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले में शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यालय का छज्जा एकाएक गिर पड़ा। इस घटना ने अधिकारियों और कर्मियों को सकते में डाल दिया। देव योग से घटना के दौरान संबंधित स्थान पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी मिली है कि काफी समय से छज्जे की स्थिति खराब थी और इसके सुधार की मांग की जा रही थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।