शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा सीट के विधायक सहित ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मौजूद रहे. इस बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि संगठन को मजबूत करना हमारा काम है. चुनाव तो आते जाते रहते है. इस बार 2023 विधानसभा चुनाव में 75 प्लस का टारगेट रखा गया है.
वही प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस बार सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटों को पाना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. जिसको देखते हुए संकल्प शिविर और संगठन की बैठक लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया गया है.किसी भी चुनाव को कम नही आक सकते है. इसलिए कड़ी मेहनत करना होगा.
यह सरगुजा में चौथा संभागीय समीक्षा बैठक है. इसके बाद बस्तर संभाग में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. वही भाजपा में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं किया जाता है. लेकिन कांग्रेस संगठन में छोटे से छोटे व वरिष्ठ नेताओं सहित आदिवासियों को विशेषकर सम्मान दिया जाता है।