अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में हाल ही के वर्षों में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के कारण गांव में निस्तार भूमि लगभग खत्म हो गई है। अतिक्रमित भूमि पर कहीं खेती हो रही है तो कहीं बस्तियां बस गई हैं। जिससे अब गांव वालों को सुविधापूर्वक अपने काम करने में कठिनाई आ रही है।
ऐसा ही एक मामला प्रतापपुर के श्यामनगर ग्राम से सामने आया है। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 5 एकड़ की निस्तारी भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा जमा लिया है। जिसकी शिकायत लेकर आज बड़ी संख्या में श्यामनगर ग्रामीण सूरजपुर कलेक्टर पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के कलेक्टर से मुलाकात कर अतिक्रमित भूमि पर से बेजा कब्जा हटाने की मांग की।
दरअसल श्याम नगर पंचायत के 5 एकड़ जमीन पर गांव के ही अमृत नामक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर पूरे गांव के निस्तार बरसों हो रहा था। वहीं इस भूमि पर सैकड़ों की संख्या में महुएं के पेड़ भी स्थित है, जो गांव के कई परिवारों के जीवन यापन का एक आधार था। मगर अतिक्रमण के बाद वहाँ बाउंड्रीवाल निर्माण हो जाने से जहां इस भूमि से ग्रामीणों का निस्तार बंद हो गया है। वही महुआ बिन कर अपना जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। बहरहाल मामला संज्ञान आने के बाद प्रशासन ने जांच करा कर आगे उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है ।