सराफ़ा व्यापारी से बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के ज़ेवरों के साथ 5 लाख रुपए लूट की घटना सामने आई है। ये घटना बलौदाबाज़ार ज़िले के भाटापारा के ग्राम रोहरा बंजारी नाला के पास की बताई जा रही है, जहां अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद लुटेरे फ़रार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सबसे पहले अज्ञात आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग की, इसके बाद सराफा व्यापारी से ज़ेवर और पैसे लूटे।