हृदेश केसरी@बिलासपुर। सर्व विभागीय संविदा महासंघ पिछले 1 महीने से नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठी हुई है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भूपेश सरकार को वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों को कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन बाद नियमितीकरण किया जाएगा, मगर सरकार को साढ़े 4 साल होने जा रहा है। अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है।
विभागीय संविदा महासंघ की मांग है कि जैसे शिक्षाकर्मी को नियमितीकरण किया गया था, उसी नियम में हमको भी किया जाए, जबकि शिवराज सिंह की सरकार उड़ीसा की सरकार और मणिपुर की सरकार उसी फार्मूला में नियमितीकरण किया गया है। मगर भूपेश सरकार अभी तक हम लोग से बात करने की जरूरत नहीं समझे हैं।
संविदा कर्मचारियों की संख्या प्रदेश में एक लाख 20,000 है अरपा नदी का जल का कसम खाए हैं की कांग्रेस पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में वोट नहीं दिया जाएगा और हमारे संबंधियों को भी आग्रह किया जाएगा कि कांग्रेश को वोट नहीं दिया जाए भूपेश सरकार आंदोलनकारियों को एस्मा लगा दी है। जिसका समय कल समाप्त हो चुका है। नौकरी में आंदोलनकारी नहीं जा रहे हैं। भूपेश सरकार की समस्या आंदोलन के कारण चुनाव में बढ़ सकती है ।