रायपुर। बाबा रामदेव शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दुरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जमकर भड़ास निकाली। रामदेव ने कहा कि सलमान खान भी ड्रग्स लेते है। आमिर लेता है या नहीं, ये पता नहीं। पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है। एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है।
आर्य समाज के मंच से बाबा रामदेव ने आगे कहा- इस्लाम में कोई शराब पी ले तो उसे कहते हैं कि वो नापाक हो गया, लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया..अच्छा हुआ। इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है, तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। आज पूरे देश में कोई पवित्र समाज है तो वो सिर्फ आर्य समाज है, जिसे मानने वाले किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते।
उन्होंने कहा कि मैंने कुंभ में चिलम छोड़ों अभियान चलाया। अपील की थी कि साधुओं तुमने सब कुछ छोड़ दिया। ये चिलम भी छोड़ दो। बाकौल बाबा रामदेव, इसके बाद सैकड़ों साधुओं ने अपनी चिलम उनकी झोली में डाल दी और कहा कि स्वामी जी आज से नहीं पिएंगे।