खरोरा और बेमचा के बीच रेलवे ट्रैक पर दो सगे भाइयों की लाश मिली है। इस बात का पता तब चला जब ट्रेन ड्राईवर ने सुबह के समय स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। पुलिस को रिपोर्ट की गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों के शव का पंचनामा किया और परिजनों को सूचित करके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नयापारा के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले श्रवण यादव के बेटे सुनील यादव और आकाश यादव घर बनाने वाले काम में मजदूरी किया करते थे। वो अपने घर में ठेकेदार से उनकी साप्ताहिक मजदूरी की पगार लेने जाने की बात कहकर निकले। जब बहुत देर बाद भी वो नहीं लौटे, तो घरवालों को उनकी चिंता होने लगी। वो उनकी खोज कर ही रहे थे कि- उनके पास पुलिस का फ़ोन आया और उन्होंने घटना की सारी बात सुनकर वारदात वाली जगह पर पहुंचे। पुलिस ने जब लाशों की तलाशी की, तो उनको डायरी मिली, इसी से मृतकों के परिजनों का नंबर मिला, तब जाकर पुलिस ने उन्हें सूचना दी।