छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में सांप के डसने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपनी मां के साथ शनिवार रात सो रही थी। उसके रोने की आवाज सुनकर मां की नींच खुली तो देखा कि बिस्तर के पास सांप बैठा हुआ था। इस पर परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मड़वाही गांव निवासी करसायल परिवार की पांच साल की बच्ची भूमि शनिवार रात खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब 11 बजे बच्ची की रोने की आवाज सुनकर मां की नींच खुली। सांप को देखकर परिजन बच्ची को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां बच्ची की हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर उपचार के दौरान तड़के करीब 4 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया।
The post सांप के डसने से पांच साल की बच्ची की मौत appeared first on .