दक्षिण भारत के राज्यों पर चक्रवात मिचौंग का असर दिखाई देने लगा है. आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में आसमान में काले बादलों का घेरा है. चक्रवाती तूफान के असर के चलते चेन्नई में भी भारी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स प्रभावित हैं. सड़कों पर जलजमाव के बीच गाड़ियां तैरती हुईं नजर आ रही हैं.
कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया. भारी संख्या में यात्री चेन्नई रेलवे स्टेशन पर जुटे हुए हैं. इसके चलते रेलवे स्टेशन पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल चेन्नई में स्कूल कॉलेजेस बंद कर दिए गए हैं. कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम देने को कहा गया है.