गोवा। देश में हाल में हुई बहुचर्चित सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल लिया है। सुधीर सांगवान ने पूछताछ में बताया कि सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, गोवा लाना साजिश की योजना थी। उन्होंने कहा कि सोनाली की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रच ली गई थी। गोवा पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ पुख्ता सबूत जुटाए हैं, जो सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं। वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…