रायपुर। देश के 13 शहरों में 1 अक्टूबर से 5जी नेटवर्क सर्विस की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में अब ऑनलाइन ठगों ने इसे ही ठगी का नया फॉर्मूला बना लिया है। लोगों को फोन पर मैसेज या कॉल कर फोन के नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड करने का बहाना बना रहे हैं। जालसाज गिरोह 5जी करने के नाम पर मोबाइल पर ओटीपी भेज आपके खाते को खाली कर रहे है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी कुछ लोगों को इस तरह के मैसेज आए उनसे कॉल के जरिए ओटीपी पूछा गया। कुछ के खाते से पैसे निकले लेकिन रकम ज्यादा नहीं होने के कारण उन्होंने केवल सूचना दी लिखित शिकायत नहीं की है। इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि कोई भी मोबाइल का ओटीपी किसी के साथ भी शेयर न करें। आपको बता दें कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में 5जी सेवा शुरू नहीं हुई है।
बता दें कि अभी कुछ लोगों को सिम और हैंडसेट दोनों को 5जी अपडेट करने का मैसेज आया है। भेजे गए मैसेज में संपर्क नंबर दिया गया है। उसमें संपर्क करने पर ठग कुछ प्रोसेस करवाया गया। उसके बाद लिंक भेजकर व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई, जैसे ही लिंक में जानकारी अपलोड हुई, मोबाइल पर ओटीपी आया है। ठगों ने ओटीपी पूछकर खाते खाली कर लिए।
ना करें ओटीपी शेयर
वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अक्सर 4 से 6 डिजिट का होता है। इसका उपयोग करने के लिए सिर्फ 60 सेकेंड का समय होता है। उसके बाद ओटीपी अनुपयोगी हो जाता है। आप किसी भी सूरत में ओटीपी किसी के साथ भी शेयर ना करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप