वरुण की आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर में वह और सामंथा रुथ प्रभु गजब का एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
वरुण धवन इस साल अपने एक्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। इस साल वह कई फिल्मों में एक्शन करते हुए दिखेंगे। लेकिन जल्द ही दर्शक उन्हें वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में एक्शन करते हुए देखेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ ही घंटों पहले वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
वरुण और सामंथा कर रहे हैं फाइट सीन
इस सीरीज में वरुण का अंदाज और लुक बहुत ही अलग नजर आ रहा है। उनकी एंट्री ही गुस्सैल अंदाज में हो रही है, वहीं कुछ दृश्यों के बाद वह बाइक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। सिर्फ वरुण ही नहीं सामंथा भी फाइट सीन करती दिखीं। फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री दोनों ही फाइट सीन करते हुए नजर आएं, ऐसा कम ही देखा गया।
दर्शकों ने लुटाया ट्रेलर पर खूब प्यार
जैसे ही यह ट्रेलर वरुण ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, उसके कुछ ही घंटों बाद दर्शकों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इस सीरीज को देखने के लिए भरपूर उत्साह भी दिखा रहे हैं। दर्शक वरुण और सामंथा के एक्शन की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वरुण की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में एक मिलियन से अधिक व्यूज और साठ हजार से अधिक लाइक्स आए।
कुछ समय बाद करेंगे कॉमेडी फिल्म की शूटिंग
जल्द ही वरुण अपने पिता के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ रखा गया है। वरुण के साथ जिस हीरोइन को लिया गया है, उनका नाम पूजा हेगड़े है। एक और फिल्म में भी अगले साल वरुण नजर आ सकते हैं, जिसमें उनके साथ जाहन्वी कपूर होंगी। इस फिल्म का नाम ‘सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है।
The post ‘सिटाडेल हनी बनी’ के ऑफिशियल ट्रेलर में वरुण का एक्शन अंदाज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.