जबलपुर
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कथित रूप से बात नहीं करने पर एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक लड़की को सरेआम चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार शाम ओमती इलाके की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। आरोपी फरार है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार राठौर ने बताया, ‘‘कथित रूप से बात नहीं करने पर गुफरान (20) नाम के युवक ने तमन्ना पर चाकू से कई वार किए।”
उन्होंने बताया कि किशोरी को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी फरार है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि किशोरी आरोपी युवक को जानती थी और हाल ही में उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हमलावर के भागने के दौरान राहगीर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
The post सिरफिरे युवक ने 17 वर्षीय एक लड़की को सरेआम चाकू घोंपकर मार डाला appeared first on .