गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। शहर के सिविल लाइन में खेलते हुए 5 साल का बच्चा कुएं में गिर गया।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करीबन डेढ़ घंटे मशक्कत करने के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया।बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जिला प्रशासन भीड़ को काबू करने में नाकाम रहा, जिसकी वजह से डेढ़ घंटे बाद भी एम्बुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया,बच्चे के शव को मोटरसाइकिल में अस्पताल ले जाया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई,जहां 5 साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते कुएं में गिर गया।बच्चे का नाम अनुज अग्निहोत्री बताया जा रहा है,जिसकी उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है।बच्चा लेबर कॉलोनी का निवासी है।स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद की बॉडी को बाहर निकाला गया इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान जिला प्रशासन भीड़ को कंट्रोल करने में नाकामयाब रही,जिसकी वजह से एंबुलेंस को घटनास्थल पर नहीं लाया जा सका।एएसआई विजय सिंह चंदेल ने बताया कि- लेबर कॉलोनी के कुछ बच्चे यहां खेलने आए थे इस दौरान खेलते खेलते एक बच्चा कुएं में गिर गया उसके साथ मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना उसके घर में दी।सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को रेस्क्यू करके निकाला गया।बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर एसडीएम,सीएसपी और गोताखोरों की टीम भी पहुंची थी।