रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुरवासियों सौगात देंगे। सीएम बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भूपेश बघेल आज फाफाडीह रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। साथ ही शाम 4.15 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
सीएम शाम 5.10 बजे पं. दीनदयालय उपाध्याय ऑडिटोरियम में शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. संध्या 6.15 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘7वें ऑटो एक्सपो 2023’ राडा कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 7.10 बजे लाल चैक मंडी रोड में नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सीएम बघेल ने कल सदन में प्रदेश की जनता को ढेर सारी सौगात दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों, उज्ज्वला गैस योजना और शौचालय के हितग्राहियों का सर्वे कराया जाएगा। आवास योजना में जितने भी पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें क्रमबद्ध रूप से आवास दिया जाएगा।