13.06.23| सीएम भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार राज्य को 5 किलो चावल देती है, जबकि हम लोग 35 किलो चावल हर परिवार को देते हैं। भाजपा नेताओं को झूठ बोलते शर्म नहीं आती? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र में उड़ान शुरू करवा दें।
वही ट्विटर अकाउंट बंद कराए जानें के मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आंदोलन करने पर भाजपा ट्विटर अकाउंट बंद कराती है। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि 5 साल पहले हमने आंदोलन किया था, तब रमन सिंह ने अकाउंट बंद करवाया था। इतना ही नहीं पूरे परिवार का अकाउंट बंद करवाया था। बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जैक डोर्सी ने एक नामी यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए ये कहा है कि किसान आंदोलन के समय सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया गया था।