17.12.23| सीएम साय ने आज नई दिल्ली में भाजपा वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। वही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अहम बैठक हो रही है। जिसमें तीन राज्य एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन जारी है। इस बैठक में शामिल होने अमित शाह भी पहुंचे है।
बता दें छग में कैबिनेट का विस्तार होना है। इसलिए सीएम साय का दौरा अहम माना जा रहा है। नई मंत्रियों की लिस्ट कल तक जारी होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर नए चेहरे को मंत्री मंडल में शामिल की जाएगी। 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र भी है। जिसमें सभी विधायक शपथ लेंगे।