नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 19.96 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी में एक निजी कंपनी के मालिक, निजी व्यक्तियों, ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी के कार्यकारी सचिव (एक लोक सेवक) सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर, राजकोट और अन्य जगहों पर आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई।
जांच में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और 26.60 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई।