नई दिल्ली। कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एलान किया है कि वह केंद्र सरकार को कोविशील्ड टीके की मुफ्त आपूर्ति करता रहेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईआई ने केंद्र को कोविशील्ड की मुफ्त आपूर्ति शुरू की और पहली खेप में 80 लाख खुराक भेजी गई। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से वैक्सीन निर्माता कंपनी सरकार को अबतक कोविशील्ड की 170 करोड़ खुराकें दे चुकी है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि पुणे स्थित फर्म भारत सरकार को 410 करोड़ रुपये लागत के कोविशील्ड वैक्सीन की दो करोड़ खुराक मुफ्त देगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर