नितिन@रायगढ़। नए साल के लगते ही पुलिस के सामने शहर के सक्रिय चोरों ने नई चुनौती पेश की है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा चौक सोनार पारा स्थित ज्योति शंकर थवाईत के सुने घर पर अज्ञात आदतन चोर ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
कोतवाली प्रभारी के बताए अनुसार मकान मालिक का परिवार इलाज के सिलसिले में बीते नवंबर माह से भिलाई शहर में रह रहा था। इस वजह से मकान सुना था। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात आदतन चोर ने लाखों के गहने और नगदी की चोरी की है। मामले की जांच शुरू कर दी है पीड़ित परिवार को थाने आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया है। हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।