सारण : Groom Shoked on Suhagrat बिहार के सारण जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां शादी के बाद दूसरे दिन ही युवती के ससुराल वालों ने दुल्हन को किन्नर बताकर मायके पहुंचाकर दूसरा विवाह कर लिया। इसके बाद हो हंगामा के बाद मामले में दोनों तरफ से पंचायती हुई। जब पंचायत से मामले का समाधान नहीं हुआ तो दुल्हन ने हेल्प लाइन का दरवाजा खटखटाया।मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के डेरनी की रहने वाली एक युवती की शादी 26 जून 22 को मकेर निवासी एक लड़के से हुआ था। शादी के बाद दूसरे दिन ही 27 जून को युवक ने युवती को किन्नर बताकर उसे मायके पहुंचाकर दूसरा विवाह कर लिया। इसकी भनक लगने पर युवती के स्वजन मकेर पहुंचे तो युवक के स्वजनों ने बताया कि लड़की किन्नर है। वह अपने बेटे की शादी किन्नर से नहीं कर सकते हैं। आप लोगों ने उन्हें धोखा दिया है। सुहागरात के दिन जानकारी होने पर हमलोगों ने मुजफ्फरपुर में सुनीता की जांच भी कराई है। इसके बाद हो हंगामा के बाद मामले में दोनों तरफ से पंचायती हुई।
इस मामले में पति ने दर्ज बयान में बताया कि उसके साथ धोखा करके किन्नर से शादी कर दी गई। सुहागरात के दिन पता चलने के बाद वह मुजफ्फरपुर में चिकित्सकों के साथ जांचकर उसे उसके घर पर पहुंचा दिए थे। सुनीता देवी ने खुद को किन्नर होने से इनकार करते हुए कहा कि उसके पति को किसी दूसरी लड़की से प्रेम था। इसलिए वह उसे बदनाम करने के लिए किन्नर होने का आरोप लगाकर शादी के दूसरे दिन ही शाम में मंदिर में शादी कर ली। इसमें उसके ससुराल वालों की भी मिलीभगत है। महिला हेल्पलाइन में दोनों पक्षों की सुनवाई की गई। इस मामले में महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक मधुबाला ने बताया कि अभी लड़के द्वारा किन्नर होने का कोई मेडिकल टेस्ट की जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि शादी के दूसरे दिन पत्नी को किन्नर कहकर दूसरा विवाह करना भी जांच के दायरे में है। इस मामले में दोनों पक्षों बयान लिया गया है। उन्हें परामर्श के लिए बुलाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो लड़की की मेडिकल जांच भी कराने की अनुशंसा की जाएगी।
The post सुहागरात पर ही उड़ गए दूल्हे के होश, घूंघट उठाते सामने आई ये सच्चाई, जानिए क्या है पूरा मामला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.