छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि अमर अग्रवाल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उनके नाम पर मुहर लग चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा का इंतजार है। हालांकि, उन्हें कौन सा विभाग सौंपा जाएगा, यह घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगा।
गौरतलब है कि अमर अग्रवाल ने पहले भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं और वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। उनकी अनुभव और योगदान को देखते हुए मंत्री पद के लिए उनका नाम चर्चा में है।
तोखन साहू के बयान से मजबूत हुए कयास
हाल ही में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बयान दिया था कि खाली मंत्री पद पर बिलासपुर से ही मंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा, भाजपा द्वारा हाल ही में किए गए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों में भी अमर अग्रवाल के सुझावों को अहमियत दी गई है। इससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है।
भाजपा में अहम भूमिका निभा चुके हैं अमर अग्रवाल
अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वे छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर और श्रम मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाल चुके हैं। 1998 से 2013 तक वे लगातार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। 2023 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।
औपचारिक घोषणा का इंतजार
अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि अमर अग्रवाल को कौन सा विभाग सौंपा जाएगा और औपचारिक घोषणा कब की जाएगी। उनकी मंत्री पद पर वापसी न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर सकती है।