गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में कोतवाली थानांतर्गत चोरी की एक सनसनीखेत वारदात सामने आई है जहां वार्ड नंबर 18 में मौजूद बिल्डर आशीष गौरहा के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने करीब पौने दो लाख रुपए नकदी रकम और 8 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।
जिस वक्त यह वारदात हुआ उस वक्त पूरा परिवार घूमने के लिए अमरकंटक गया हुआ था। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे डाला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।