गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिले के छुरिया थाना अंतर्गत हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना 14 मार्च की है।
जानकारी के मुताबिक रात 11.45 पर जब पीड़ित राधेलाल बंजारे पिता मनहरण बंजारे उम्र 33 वर्ष एवं मनहरण बंजारे पिता बिसौहा बंजारे उम्र 60 साल दोनों निवासी ग्राम दिवानटोला थाना छुरिया अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान आरोपी कन्हाई मारकण्डे पिता स्व. बचन मारकण्डे उम्र 70 वर्ष साकिन दिवानटोला जमीन संबंधित विवाद को लेकर रंजिशवश राधेलाल बंजारे के घर आकर फावड़ा से राधेलाल बंजारे एवं मनहरण बंजारे को सोते समय जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर किया। जिससे राधेलाल बंजारे एवं मनहरण बंजारे के सिर एवं हाथ-भुजा में गंभीर चोटें आयी है।
प्रार्थी राधेलाल बंजारे द्वारा डॉयल-112 में फोन कर सूचना देने पर डॉयल-112 के माध्यम से दोनों को छुरिया अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को देकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर घटना में प्रयुक्त फावड़ा को जप्त कर आरोपी कन्हाई मारकण्डे को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 102/2021 धारा 307, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने से ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।