सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अपडेट करती हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी साल 2017 से मिली है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट को क्रूड ऑयल की कीमत के हिसाब से तय करती हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी सोमवार (11 नवंबर, 2024) को पेट्रोल और डीजल का क्या रेट है।
आज इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की प्राइस में मामूली गिरावट आई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 73.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने की बात करें, तो ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 7.18 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, वैश्विक अस्थिरता के चलते सरकारी कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई कमी नहीं की है।
सोमवार (11 नवंबर) को देश के सभी शहरों में फ्यूल प्राइस लगभग जस के तस बने हुए हैं। हालांकि, पेट्रोल और डीजल अभी जीएसटी के दायरे से बाहर हैं और इन पर राज्य सरकारें वैट लगाती हैं। इसलिए अलग-अलग शहरों के हिसाब से इनकी कीमतों में भी अंतर होता है। ऐसे में आपको गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले रेट चेक कर लेना चाहिए। मिसाल के लिए, अगर आप काम के सिलसिले में नोएडा से दिल्ली जाते हैं, तो आपको फ्यूल दिल्ली में भराना चाहिए, क्योंकि वहां दाम कम होता है।
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटरबेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटरचंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटरहैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटरजयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटरपटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
सरकारी तेल कंपनियों ने फ्यूल प्राइस को चेक करने के लिए मोबाइल मैसेज की सुविधा भी दी है। साथ ही, आप कंपनियों के वेबसाइट से भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। यहां तक कि कंपनियों के ऑफिशियल ऐप्स के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक किया जा सकता है।
The post सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट, चेक करें लेटेस्ट फ्यूल प्राइस appeared first on CG News | Chhattisgarh News.