*संवाददाता : सुमित जालान*
*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में युवती को इंस्टाग्राम पर मध्यप्रेदश के युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। इंस्टाग्राम में बातचीत के दौरान युवक ने युवती की अश्लील फ़ोटो का स्क्रीन शॉर्ट कर लिया। अब बात नही करने पर युवती की फ़ोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल मरवाही थाना क्षेत्र के चलचली ग्राम की रहने वाली एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये मध्यप्रेदश के सागर के रहने वाले अनिकेत रजक नाम के युवक से हुई। दोनो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक दूसरे को अपना नंबर दिया और बाद में फोन और व्हाट्सएप्प के जरिये दोनों की बात होने लगी। इस दौरान अनिकेत की जिद पर युवती ने न्यूड फोटो और कॉल किया, जिसका स्क्रीनशार्ट अनिकेत ने रख लिया और बाद में लगातार न्यूड फोटो की डिमांड करना शुरू कर दिया। जब युवती ने युवक से बातचीत कम करना किया तो युवक ने युवती को बार बार कॉल कर परेशान करने लगा और बातचीत नही करने पर फोटो ,विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
जिसके बाद युवती ने परेशान होकर मरवाही थाने में आरोपी अनिकेत रजक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मरवाही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये प्रयास शुरू कर दी है। इसके पहले भी जिले में इंस्टाग्राम के जरिये पांच मामलों में युवतियों से दोस्ती कर ब्लैकमेल के मामले सामने आ चुके हैं।
The post सोशल मीडिया का साइड इफेक्टः इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती पड़ा भारी, दोस्त करने लगा ब्लैकमेल, युवक के खिलाफ मामला दर्ज.. appeared first on Clipper28.