नितिन@रायगढ़। जिला मुख्यालय में स्थिति तहसील कार्यालय में इस वक्त अफरा तफरी मच गई जब खरसिया निवासी प्रेमी जोड़े को पुलिस अपने साथ लेकर आई। दरअसल सोमवार के दिन दोपहर के वक्त एक प्रेमी युगल को पुसौर पुलिस ने पकड लिया और उसके बाद तहसील कार्यालय में दोनों को पेश करके तहसीलदार मैडम को पूरी जानकारी दी। न्यायालय में सुनवाई के बाद तहसीलदार ने प्रेमी और प्रेमिका को बालिक होनें के कारण आपसी रजामंदी से उचित कदम उठाने की सलाह दी। उसके बाद दोनों ने तहसील परिसर में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए शादी करने की बात कही। तब तक इस बात की जानकारी मिडिया कर्मियों को भी लग गई। यहां मिडिया पुलिस और प्रशासन के सामने प्रेमी लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर डालते हुए विवाह की प्रकिया पूरी की। विवाह के समय पुलिस व प्रशासन के अलावा प्रेमी जोड़े के परिजन भी उपस्थित रहे। न्यायालय के आदेश पर यहां प्रेमी जोड़े को विवाह के बंधन में बांध दिया गया।
जीएसटी विभाग में राज्य अधिकारी प्रेमी लड़के राकेश अरोरा ने बताया कि हम दोनो के समाजिक विवाह में अंतरजाति होनें के कारण बहुत सी अड़चने आ रही थी। हालांकि खरसिया की ही रहने वाली 28 वर्षीय अंकिता मित्तल से उसका परिचय पांच साल पहले सोशल मिडिया के माध्यम से हुआ। धीरे धीरे प्यार इतना परवान चढा कि दोनों एक दूसरे के साथ जीवन भर जीने मरने की कसमें खाने लगे। प्यार में रिश्ता शादी तक पहुंच गया पर दोनों के परिवार इटरकास्ट यानी की जाति बंधन के कारण तैयार नही हो रहे थे इसलिये लगातार कोशिशों के बाद भी ये दोनों मिलते तो थे पर शादी नही हो पा रही थी। अतः दोनो ने घर से भागकर शादी करने की ठान ली। लेकिन बीच रास्ते में पुसौर पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया और तहसील न्यायालय ले आई। यहां से उन्हे मिली राहत मिली और दोनो का विवाह संपन्न हुआ।
तहसील दार मैडम के निर्देश पर दोनों प्रेमी प्रेमिका ने तहसील परिसर में ही वकीलों को बुलाकर कोर्ट मैरीज करने का फार्म भरते हुए पुलिस तथा आम जनता के सामने तहसील परिसर में ही एक दूसरे को अपनाते हुए वरमाला पहनाकर अपने रिश्ते को मजबूत किया। राकेश ने भी अंकिता के गले में मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग भर दी।