नोएडा। उत्तर प्रदेश नोएडा सोसाइटी में प्रवेश को लेकर एक फूड डिलीवरी मैन और एक सुरक्षा गार्ड के बीच लड़ाई छिड़ गई। घटना रविवार को नोएडा के सेक्टर-39 में हुई।
घटना के एक वीडियो में डिलीवरी मैन को सुरक्षा गार्ड को मारते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद दोनों ने कई बार मारपीट की। फिर गार्ड को एक छड़ी पकड़ते हुए देखा जाता है, और डिलीवरी मैन ने भी डंडा उठा लिया और दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियों से प्रहार किया। मारपीट नोएडा के सेक्टर 39 कोतवाली इलाके की गार्डेनिया सोसायटी में हुई।
घटना के बाद डिलीवरी मैन की पहचान सबी सिंह के रूप में हुई और सुरक्षा गार्ड राम विनय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और रविवार को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।