गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के समीप ग्राम अछोली की सेवा सहकारी समिति में किसान द्वारा अपने घर से वजन करके 4 से 5 किलो ज्यादा मात्रा धान को कट्टे में लेकर आते है फिर व सेवा समिति में कार्य करने वाले मजदूर द्वारा नाप करवाते है तो मात्रा 2 से 4 कट्टे नाप कर बाकी के कट्टे को नहीं नापते है।
इस प्रकार नापतोल में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिला है। नापतौल में बड़ी गड़बड़ी नजर आया तो सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गोपी राम से नापतोल के बारे में जानकारी लिया तो टालमटोल कर चले गए फिर किसान से जानकारी लिए तो बताया कि मैं 300 कट्टा धान लाया हूं। अगर किसान द्वारा कुछ भी बात करेंगे तो सोसाइटी के प्रबधक किसानों से दवाब पूवर्क बात करते है।अब सोचने वाली बात है कि हर कट्टे से 4 से 5 किलो धान एक्स्ट्रा जाएगा तो सेवा सहकारी प्रबंधक मालामाल हो जायेगा और किसानो को हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है। अछोली ही एक सेवा सहकारी समिति नही है राजनांदगांव जिले का कई सोसाइटी में इस प्रकार का खेल चल रहा है।ऐसे प्रबंधक व कर्मचारियों के ऊपर शासन प्रशासन क्या करते है।