रायपुर। प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन तस्वीर 14 जुलाई को ही साफ हो पाएगा। कयास लगाए जा रहे है कि उनकी जगह स्कूल शिक्षा मंत्री मोहन मरकाम को बनाया जा सकता है। हालांकि अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे। अंतिम फैसला आना बाकी है।
कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक जिन मंत्रियों का इस्तीफा लिया जा सकता है उसमें डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रुद्र गुरु के नाम शामिल हैं। चर्चा इस बात की भी है कि मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।