भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद कटनी में शासकीय माध्यमिक शाला मझगवां फाटक स्कूल में पहुँच कर बच्चों के साथ पंगत में बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष भोजन परोसा गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ने की समझाइस दी। मंत्री श्री सिंह ने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से बात की और विद्यालय परिसर में पौध-रोपण भी किया। इस मौके पर मुड़वारा के विधायक श्री संदीप जायसवाल और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने पूज्य संत श्री दद्दाश्री की समाधि का किया दर्शन पूजन
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्दा धाम पहुँच कर पूज्य श्री द्ददाश्री समाधि को प्रणाम किया। उन्होंने ब्रहमलीन गृहस्थ संत परम् पूज्य द्दाश्री की समाधि स्थल का दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
The post स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने छात्रों के साथ पंगत में बैठकर किया भोजन appeared first on .