Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
स्कूल सफाई कर्मचारियों से अन्य काम नहीं ले सकेंगे शिक्षक, DPI का सभी DEO को सख्त निर्देश

रायपुर।स्कूलों में सफाई कर्मचारियों से अब 2 घंटे से ज्यादा वक्त का काम नहीं लिया जा सकेगा। DPI ने ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने साफ कहा है कि 2 घंटे में साफ सफाई के अलावे अन्य कोई काम स्कूलों में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों से नहीं लिया जायेगा। दरअसल पिछले दिनों सफाई कर्मचारियों ने काफी लंबे वक्त तक हड़ताल किया था। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कहा था कि उन्हें सिर्फ 2 घंटे के काम का मानदेय मिलता है, लेकिन स्कूलों में उनसे 5 से 6 घंटे तक काम लिया जाता है।

स्कूलों में चपरासी नहीं होने की वजह से उनसे स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तरफ काम लिया जाता है। वो फाइलों और रजिस्टरों में सिग्नेचर कराने से लेकर चाय और पानी पिलाने तक का काम करते हैं, ऐसे में उन्हें नियमित किया जाना चाहिये। पिछले दिनों डीपीआई में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान भी ये बातें सामने आयी थी। जिसके बाद डीपीआई ने अब सभी डीईओ को सख्त निर्देश जारी किया है।

डीपीआई ने सभी डीईओ को निर्देश दियाहै कि सभी कर्मचारियों का मानदेय 5 तारीख के पूर्व सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराया जाये। डीपीआई ने कहा है कि डीडीओ की तरफ से अगर नगद भुगतान किया जाता है तो संबंधित अदिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

The post स्कूल सफाई कर्मचारियों से अन्य काम नहीं ले सकेंगे शिक्षक, DPI का सभी DEO को सख्त निर्देश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/school-order-teachers-will-not-be-able-to-take-other-work-from-school-sanitation-workers-dpis-strict-instructions-to-all-deos-if-rules-are-not-followed-in-honorarium-payment-ddo-will-not-follow/