नई दिल्ली। स्कॉटलैंड में कट्टरपंथी ब्रिटिश सिख कार्यकर्ताओं भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका. भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को गुरुद्वारे जाने से रोक दिया गया. खालिस्तानी समर्थकों ने यहां तक की भारतीय उच्चायुक्त को कार से नीचे भी उतरने नहीं दिया.
गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थकों कई देशों में नज्जर की हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया.
भारतीय उच्चायोग में भी हमला कर चुके हैं खालिस्तानी समर्थक
गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कई खालिस्तानी समर्थक सिख समूह भड़के हुए हैं. बता दें, काफी समय में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में खालिस्तानी समर्थक सिख निज्जर की हत्या को लेकर आंदोलन पर उतारू हैं. खालिस्तानी समर्थक सिख समुदाय के लोग भारतीय उच्चायोग पर हमला, तिरंगे का अपमान समेत काई और कारगुजारियों को अंजाम देते रहते हैं.
समर्थक लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन
लंबे समय से खालिस्तान की मांग को लेकर समर्थक सिख समुदाय भारत के खिलाफ प्रदर्शन करता आ रहा है. वहीं कट्टर खालिस्तान नेता निज्जर की हत्या के बाद इनका आंदोलन और तेज हो गया है. कनाडा समेत कई और देशों में ये प्रदर्शन कर रहे है. वहीं कनाडा के भारत पर आरोप के बाद भारत और कनाडा की दूरी भी काफी बढ़ गई है. भारत ने कनाडा के आरोप को बकवास करार दिया है.