जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर निवासी अनुराग उर्फ़ टिंकू शुक्ला समूचे क्षेत्र में “स्नैक मैन” के रूप में जाने जाते हैं। वे जहरीले सांपों को चंद मिनट में पकड़ लेते हैं। यही वजह है कि जिलेभर में उनकी खासी पूछपरख है। खास बात यह है कि वे लोगों के घरों और बाग़-बगीचों से सांप को पकड़ने […]
The post “स्नैक मैन” के रूप में टिंकू शुक्ला ने अंचल में बनाई अपनी पहचान… रोजाना पांच से सात सांपों की करते हैं निःशुल्क रेस्क्यू…! appeared first on FataFat News.