बिलासपुर।स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आगामी स्वदेशी मेला 2022 के आयोजन की रूपरेखा हेतु शुक्रवार को बैठक रखी गयी। उक्त बैठक में स्वदेशी मेला 2022 के मेला संयोजक के रूप में सौमित्र गुप्ता , मेला सह संयोजक उचित सूद एवम श्रीमती शोभा कश्यप को सर्वसममति से नामित किया गया।
यह जानकारी संभागीय संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव द्वारा दी गयी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वदेशी मेला का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में 9 नवंबर से 15 नवम्बर तक होना निश्चित हुआ है।। उक्त कार्यक्रम में CBMD रायपुर के प्रबंधक सुब्रत चाकी, आर विभाराव,विपरण प्रबंधक जी.आर. जगत, अर्णब कांत चौधुरी, तुषार पानसे, चंद्रशेखर बघेल,श्रीमती चंदना गोस्वामी, श्रीमती किरण मेहता, श्रीमती पूनम सिंह, रजनी यादव, युगल शर्मा, दीप्ति बाजपाई, अंकिता मेहता , दिलेन्द्र कौशील, , कमल छाबड़ा, सुनीता मानिकपुरी, राकेश चन्द्राकर, स्मृति जैन , अनु कश्यप, ज्योतिंद्र उपाध्याय, नैन सिंह परिहार, लता गुप्ता ,नंदू सोनी, रजनी यादव,सावित्री दुबे ,मोनिका,वर्षा चंद्राकर, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
The post स्वदेशी मेला 2022 नवंबर में , बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा आयोजन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.